इंदौर।इंदौर के खजराना गणेश को दुनिया की सबसे बड़ी राखी आज अर्पित की गई ।
12 बाय 12 फीट यानि कुल 144 स्क्वेयर फीट बड़ी इस राखी को मंदिर में अर्पित की गई। इस अवसर पर क्लेकटर , सांसद लालवानी और विधायक रमेश मेंडौला भी उपस्थित थे।

 

श्री गणेश भक्त समिति द्वारा कई वर्षों से इस तरह की राखी का निर्माण किया जा रहा है। सबसे पहले 7 बाय 7 फीट की राखी भी भगवान गणेश को समर्पित की गई.. और उसके बाद से प्रतिवर्ष एक एक फीट की बढ़ोतरी की जा रही है।

विश्व विशाल राखी में अष्ट विनायक व सिद्धि विनायक अंकित है। लोहे की रिंग पर बनीं 101 किलो वजनी इस राखी के निर्माण में गणेशजी की पूजन सामग्री का उपयोग किया गया है। इसे आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए इसमें जूट, फोम, वैल्वेट, गोटा, एम्ब्रायडरी लेस, रेशमी कपड़ा, सहित कई सामग्रियों का उपयोग किया गया है।

इस राखी को संस्था द्वारा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया जा रहा है.. रिकॉर्ड बुक की टीम इसे प्रमाणित करने के लिए इसके सारे पैरामीटर्स देखेगी।