इंदौर – शहर में एक व्यक्ति की करीब 7 करोड़ की संपत्ति दो लोगो ने हड़प ली फरयादी ने पुलिस थानों ओर वरिष्ठ अधिकारियों को की थी लिखित शिकायत उसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही करने के बजाय फरियादी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी। इसे लेकर समाजजनो के साथ फरियादिया ने  इंदौर पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर से मुलाकात कर न्याय की मांग की है।

फरियादिया ने प्रेस विज्ञप्ति  जारी कर बताया की मामला कुछ इस प्रकार है कि फरियादी जय कुमार भवानी का स्कीम नम्बर 94 में प्लाट क्रमांक ई बी 109 बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने था भवानी ने वह प्लाट पर केनरा बैंक नवलखा शाखा से लगभग 2 करोड़ का बिज़नेस लोन लिया,लोन लेकर और बैंक की किस्तें अदा नही कर पाया और लिया गया,2 करोड़ लोन लगभग 3 करोड़ हो गया। जिस पर मुकेश हजेला ओर जितेंद्र चौधरी नामक व्यक्तियों ने जय भवानी से संपर्क कर उसे बहला फुसलाकर विश्वास में लेकर कहा कि हमको यह बिल्डिंग खरीदना है इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ है । बैंक का कर्जा भी हम चुका देते है और आपको अतिरिक्त दो करोड़ दो लाख दे देते हैं ओर फरियादी हजेला ओर चौधरी की बातों में आ गया।

हजेला और चौधरी ने बैंक अधिकारियों के साथ-मिलकर उक्त भवन जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ थी उसकी कीमत कम करवाकर दो करोड़ बयासी लाख रूपये की नीलामी निकलवाई और नीलामी में उक्त भवन को अपनी कंपनी एन आई सी टी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीद लिया। लिमिटेड कंपनी के मुकेश हजेला और जितेंद्र चौधरी निर्देशक थे।

इस धोखाधड़ी की शिकायत भवानी द्वारा इओडब्ल्यू एसपी इंदौर को दिनांक 20/6/2023 को की जा चुकी है। इसके बाद भवानी ने हजेला ओर चौधरी की पहली शिकायत पुलिस आयुक्त महोदय इंदौर को दिनांक 20/6/2023 को की गई है।
दूसरी शिकायत दिनांक 20/6/2023 को ही डीसीपी जोन नम्बर 2 को की गई है।
तीसरी शिकायत दिनांक 21/6/2023 को एसीपी विजय नगर को की गई।
चौथी शिकायत दिनांक 21/6/2023 को ही थाना प्रभारी थाना लसूड़िया इंदौर को की गई है।
पांचवी शिकायत श्रीमती मीरादेवी भवानी ने दिनांक 5/8/2023 को पुलिस कमिश्नर महोदय इंदौर को की गई है।
पुलिस अधिकारियों को की गई शिकायत की जानकारी लगते ही हजेला ओर चौधरी ने जय भवानी पर दबाव बनाने के लिए षड्यंत्र रचते हुवे दिनांक 12 अगस्त को थाना लसूड़िया पर जय भवानी के खिलाफ धारा 420 एवं 406 के तहत झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी।
उक्त झूठी एफआइआर के खिलाफ सिंधी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्रीमती मीरादेवी भवानी के साथ जाकर इंदौर पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर को पूरे प्रकरण की जानकारी देकर जय भवानी पर दर्ज हुई झूठी एफआईआर की जांच करवाने की मांग कर झूठी रिपोर्ट लिखवाने वाले हजेला और चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।

प्रतिनिधि मंडल में समाजसेविका श्रीमती सरिता बहरानी , श्रीमति निर्मला राजानी,श्रीमती नफीसा जी, श्रीमती कंचन जेसवानी,अनिता भवानी, सचिन जेसवानी,भाजपा वार्ड मंडलम अध्यक्ष सुयश रेखी क्रमांक 65 , अमित कोडवानी,आशीष गिडवानी,राजेश संगतानी ,जीतू मंगलानी,प्रकाश खूबानी आदि शामिल थे।