इंदौर।भाजपा में नाराज चल रहे भंवर सिंह शेखावत को लेकर आज सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा था कि वे आज कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाईन करने जा रहे हैं । शेखावत के कांग्रेस में जाने के वायरल मैसेज के बाद इंदौर नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे और जयपाल सिंह चावड़ा मिलने पहुंचे। इस दौरान भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि मेरे साथ मेरे पार्टी के नगर अध्यक्ष खड़े हैं, मैंने ना तो कहा है की में बीजेपी छोड़ रहा हुं और ना ही कमलनाथ ने मुझसे संपर्क किया है।
उल्लेखनीय है कि शेखावत और दीपक जोशी दोनों ने ही पार्टी में अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया था। बाद में दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
शेखावत ने ऐसे मैसेज का खंडन करते हुए अपने अध्यक्ष के साथ फोटो के साथ मैसेज जारी किया है कि ” मेरे साथ मेरे पार्टी के नगर अध्यक्ष खड़े हैं, मैंने ना तो कहा है कि ममैं बीजेपी छोड़ रहा हूं, और ना ही कमलनाथ ने मुझसे संपर्क किया है।”
उनके अनुसार चुनाव का समय है ऐसी तमाम बातें मार्केट में चलती रहती हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के दिग्गज नेता भंवर सिंह शेखावत इंदौर की 5 नंबर विधानसभा के बाद धार जिले की बदनावर सीट से विधायक रहे हैं। लेकिन अब यह सीट कांग्रेस से भाजपा में आए राज्यमंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पास है। शेखावत को पहले ही यह संकेत मिल चुके हैं कि पार्टी इस बार दत्तीगांव को ही उम्मीदवार बनाएगी। इसके चलते वह पार्टी को खुले मंच से कह चुके है कि मालवा की किसी भी हारी हुई सीट से टिकट दिया जाए। इसके पीछे उनके अपने तर्क हैं और छुपा हुआ दर्द भी।