इंदौर।इंदौर में एक  बैंक मैनेजर ने उसी ब्रांच से 10 लाख की धोखाधड़ी की जिसका वो मैनेजर था। पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है ।

जानकारी  के अनुसार आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड इंदौर तिलक नगर के मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बैंक के अधिकारियों ने धोखाधड़ी पकड़ी। साल भर पहले राशि का गबन हुआ था। तिलक नगर थाने में फरियादी प्रमोद दास पिता कमल दास निवासी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड ग्रेटर ब्रजेश्वरी इंदौर मूलनि- वासी होशंगाबाद की शिकायत पर आरोपी राजेश पाटीदार पिता बाबूलाल नि- वासी देवगढ़ देवास के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। फरियादी प्रमोद दास ने पुलिस को बताया कि आरोपी राजेश पाटीदार पिछले साल आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड इंदौर साउथ ग्रेटर ब्रजेश्वरी शाखा के प्रबंधक थे। वर्तमान प्रबंधक ने बैंक के पैसों की बारीकी से जांच की तो पता लगा कि 10,42,740 रुपए का गबन आरोपी राजेश पाटीदार के कार्यकाल में है । राजेश पाटीदार से अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने बिना किसी को जानकारी दिए बैंक के इस पैसे का खुद् इस्तेमाल किया है। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है।