9 से 75 साल तक के 70 कलाकारों की कलाओं से सजी प्रदर्शनी कला के रंग
इंदौर।दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैनरीज आर्ट गैलरी टी आई मॉल के सामने एम जी रोड पर आयोजित की गई। जिसमें चित्रों के जरिए कलाकारों ने व्यक्त की मन की बात । संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया इस प्रदर्शनी में 9 से 75 साल तक के 70 कलाकारों की 160 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है जिसमे ऑयल पेंटिंग , एक्रेलिक , वाटर कलर , डॉट पेंटिग , मंडला आर्ट , डिजिटल पेंटिंग , पेंसिल स्केच , कलर पेंसिल वर्क , बॉटल आर्ट , पत्ते में बना आर्ट, क्ले वर्क , म्यूरल , बेस्ट फ्रॉम वेस्ट , स्कल्पचर , चारकोल आदि आर्ट फॉर्म प्रदर्शित है ।
किसी ने प्रकृति की खूबसूरती दिखाई है तो कही पीपल के पत्तो के भक्ति के रंग , क्ले से बनी पेंटिंग , किसी ने फोक आर्ट तो किसी ने भक्तिभाव साथ ही स्कल्पचर , मॉडर्न आर्ट , फोक आर्ट , मंडला आर्ट के साथ कुछ फिगरेटिव , कुछ रियलिस्टिक , कुछ लैंडस्केप तो कुछ एब्सट्रेक्ट एवं बच्चो ने भी कला के रंगो के जरिए व्यक्त किए अपने मन के भाव ।
इस प्रदर्शनी में रुचिता जैन , अश्विनी शिंदे , इशाली सोलंकी , बेदांता चक्रवर्ती , हनी यादव , राजवीर सिंह चावला , अंजना सिहाग , रूपाली पालीवाल , गौरव बंगेजा , प्रिया जैन , सतीश गुर्जर , दिनेश वर्मा , आरती शर्मा , अनय शर्मा , काजल कुशवाहा , हर्षल आर्य , एडाना सूरी , नम्रता संदीप परमार , पूजा परमार , शिल्पा सिंह सोलंकी , अनीशा अग्रवाल , रामेंद्र कुमार खरे , सलोनी पाटीदार , अक्षिता गांधी , कल्पना भाटिया , मुरली नाथ , शाश्वत नेमा , पोएम भारती मेश्राम , दक्ष वर्मा , हेमांगिनी महाजन , अमन मिश्रा , सुलोचना बापना , नीतिशा त्रिवेदी , सलोनी ठाकुर , दिव्या राय , स्वर्णिमा श्रीवास्तव , वंदना विश्वकर्मा , वंदना शर्मा , चहेती पटोदी , अम्बादास पराते , स्वप्निल , रितुल सोनी , विष्णु राजपूत , डॉ वर्षा जैन , शफीक हाशमी , धृति नेमा , राकेश कुमार वर्मा , कामाक्षी परसाई , शशांक यादव , तुलसी समरिया , तृप्ति यादव , खुशबू गुगलिया , आयशा राज सिंह , पायल सिंह ठाकुर , अमिता गुप्ता , तिशा भाटी , निशा तंवर , नेहा नामदेव , रूपाली सोनी , स्वाति मुकाती , झलक ओझा , काव्या महाजन , कशिश जोशी , दिव्या जोशी , वर्षा चुलीवाल , दीक्षा जैन और मिलिंद धावले के आर्ट वर्क्स प्रदर्शित हुए है ।
संस्था के दीपक शर्मा ने बताया प्रदर्शनी का समापन रविवार को होगा साथ ही समापन पर सभी प्रतिभागियों के लिए लैंडस्केप थीम पर ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता आयोजित होगी ।