ए.बी.रोड बायपास पर हुए ट्रक ड्रायवर के अंधे कत्ल का पुलिस थाना तेजाजीनगर ने 12 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश ।

ट्रक का साथी क्लीनर ही निकला ड्रायवर की हत्या का आरोपी।

क्लीनर ने ही अपने साथी ड्राइवर की हत्या कर पुलिस को शक ना हो इसलिए बनाई थी स्कॉर्पियो वाले लोगो द्वारा हत्या करने की झूठी कहानी।

इंदौर ।पुलिस थाना तेजाजी नगर को  01 मार्च को सूचना मिली थी कि, एबी रोड बायपास रोड कैलोद फाटा पर एक ट्रक में लाश पडी है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक आर.डी. कानवा थाना तेजाजीनगर घटना स्थल पर पहुंचे तथा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मृतक के साथी ट्रक क्लीनर सतेन्द्र सिंह नि. चांदपुर जिला बिजनोर उत्तरप्रदेश से पुछताछ कि गयी ,जिसने बताया कि मैं ट्रक क्रमांक UP38T5278 मैं ड्रायवरी करता हूँ, मेरे साथ एक और ड्रायवर जुलिफकार अहमद उम्र 50 साल नि.काजीजादगान थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश भी ड्रायवरी करता है । हम दोनों लोग सादा महाराष्ट्र मे ट्रक क्रमांक UP38T5278 सामान लोड करके सम्भल (उ.प्र) के लिये निकले थे। सादा से मेरी साथी जुलिफकार ट्रक चला रहा था , जो चलाते हुए जुलवानिया तक आया तथा बाद में जुलवानिया से मुझे चलाने का बोला और वह ट्रक केबिन में सो गया । आज दिनांक 01.03.2023 को सुबह 06.00 बजे जब मेरा ट्रक बायपास रोड कैलोद फाटा इंदौर पर आया , तो मेरे ट्रक के आगे एक स्कार्पियों वाहन क्रमांक MP41Z4245 ओवरटेक करते हुये , मेरे ट्रक के आगे आई और स्कार्पियो चालक ने ट्रक रुकवा दिया , तभी स्कार्पियों मे चार व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर निकले और गाली गलौच करने लगे ,जब मेरे द्वारा मना किया गया तो चारो व्यक्तियों ने मिलकर मुझे जमीन पर पटक दिया .तभी एक व्यक्ति ने मेरे साथ मारपीट की तथा एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से एक नुकीली वस्तु से मेरे गर्दन पर मारी । दो लोग ट्रक में चढकर केबिन में घुसकर मेरे साथी ड्रायवर जुलफिकार को मारपीट करने लगे ,तभी मैं वहां से भाग गया तथा जोर जोर से चिल्लाने लगा । तो आसपाल वाले भी लोग गया , तब वह लोग गाडी में बैठकर भाग निकले । जब मैंने ट्रक के पास जाकर देखा तो मेरा साथी ड्रायवर जुलिफकार ट्रक में बुरी तरह से घायल पडा था ,जुलिफकार के चेहरे व शरीर में चोटों के निशान थे व खून निकल रहा था । जब मैंने उसको हिला कर देखा तो वह मर चुका था ।
उपरोक्त घटना पर फरियादी ट्रक क्लीनर की उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध धारा 341,294,307,302,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कई अलग अलग टीमों का गठन किया गया तथा घटना स्थल के आसपास तथा एबी रोड बायपास पर लगे सीसीटीवी कैमरो में छानबीन की गई तथा एबी रोड पर स्थित विभिन्न प्लाजा पर फरियादी के बताये अनुसार स्कार्पियों वाहन की तस्दीक की गई । पश्चात सोनवाय टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरो चैक करते पाया गया कि उक्त ट्रक सुबह 06.00 बजे टोल से निकला , किन्तु उसके आगे या पीछे कोई स्कार्पियों वाहन का निकलना/पीछा करना नही पाया गया ।
पश्चात पुनः पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो की बारीकी से छानबीन की गई , तो पाया कि उक्त ट्रक सुबह घटना स्थल पर आया और रोड से साईट में खडा हुआ था, ट्रक के आसपास कोई भी स्कार्पियों वाहन नही आया । पुलिस टीम द्वारा स्कार्पियों वाहन द्वारा घटना करने के संबंध में हर पहलुओ पर जांच की गई , किन्तु स्कार्पियों वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा घटना कारित करना नही पाया गया । पश्चात पुलिस टीम द्वारा मृतक के साथी/फरियादी से घटना के संबध में पुनः विस्तृत पुछताछ की गई । जिसमें फरियादी अपने कथनों को बार बार बदल रहा था ,जिससे पुलिस को उसके ऊपर शंका जाहिर हुई ।
बाद फरियादी/मृतक के साथी से तकनीकी आधारों पर विस्तृत रूप से पूछताछ कि गई ,जिसने बताया कि मैं व मृतक जुलिफकार सादा (महाराष्ट्र) से सम्भल (उ.प्र.) के लिये ट्रक में माल लोडकर निकले थे , ट्रक को जुलवानिया तक जुलिफकार ने चलाया , बाद जुलवानिया के बाद जुलिफकार ने बोला कि अब मैं सो रहा हुँ , तुम ट्रक चलाओ । मैनें थोडी देर ट्रक चलाया तथा फ्रेश होने के लिये ट्रक रोका, तो जुलिफकार जग गया और बोला कि गाडी क्यो रोक दी है , तो मैंने कहा कि मैं फ्रेश होकर आता हूं, तो उसने मुझे गाली देकर बोला कि अभी तो कुछ देर पहले मैंने तुझे ट्रक चलाने को दिया और तुझे अभी फ्रेश होने जाना है। इसी बात उसने मेरे साथ गाली गलौच की तथा मुझे डंडा मार दिया । मैं गुस्से में पुनः ट्रक चलाने लगा तथा जुलिफकार फिर सौ गया । बाद रास्ते में मैंने ट्रक से साईड में रोककर , ट्रक से टामी निकालकर उसके सिर तथा चेहरे पर वार कर , उसे मार डाया । बाद पुलिस मुझ पर शक न करे , इसीलिये मैंने अपने शरीर पर चाकू से स्वयं को चोट पहुंचाई और यह झूठी कहानी बनाई थी।
पश्चात आरोपी साथी सतेन्द्र सिंह को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर, प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर निरीक्षक आर डी कानवा और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।