इंदौर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में नागरिकों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

INDORE:इंदौर में बेकाबू क्रेन ने 5 लोगों को रौंदा:चार की मौत

उल्लेखनीय है कि इंदौर में मंगलवार शाम हुए हादसे में चार लोगो की मौत हो गई थी।

ये है मृतकों की सूची:

Banganga crane accident
Mrs Sharda w/o dinesh kishore age -40 alive
Ritesh Kishore-16 dead
Sharad kishore-6 dead
(All three from a single family)

Raj changiram- 13 dead
Sunil Parmar-56 dead