पीइंदौर। इंदौर के एक वकील को उदयपुरकांड की तरह सिर काट देने की धमकी देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों इंदौर कोर्ट में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंधित एक युवती  सोनू मंसूरी को उस समय पकड़ा था जब वह अदालती कार्यवाही की वीडियो बना रही थी।

पकड़ने बालों में  के एक वकील अनिल नायडू भी थे. महिला के पास से रुपये भी मिले थे जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया था।

इसके  कुछ ही दिनों बाद उन्हें दो बदमाशों द्वारा संजय सेतु पुल पर धमकाया था और उदयपुर  की तरह  कत्ल करने धमकी दी गई थी। पुलिस ने अमन शहजाद निवासी साउथ तोड़ा और उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ा है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी ।