इंदौर। इंदौर के कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में शेरनी सुंदरी ने 3 शावकों को जन्म दिया। जू प्रबंधन के अनुसार शेरनी ने तीसरी बार शावकों को जन्म दिया। इससे पहले सुंदरी ने दो शावकों को जन्म दिया था। प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने बताया कि मां सुंदरी पूरे समय बच्चों के पास ही बनी हुई है और वो काफी अच्छे से शावकों की देखभाल कर रही है। फिलहाल सभी शावक स्वस्थ हैं और जू प्रबंधन पूरी तरह शावकों और शेरनी की गतिविधियों पर नजर रख रहे है।

 

उधर महापौर  भार्गव भी इस खबर के बाद वहां पहुंचे ।

उन्होंने  मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से लगातार चीते और शेरों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है। इंदौर के प्राणी संग्रहालय को भी देश में एक अनुपम स्थान प्राप्त है।