कमलनाथ इंदौर से संजय शुक्ला को ले गए साथ

भोपाल तक साथ ,अब आज जाएंगे गुवाहाटी

इंदौर । इंदौर की कांग्रेस की राजनीति में कल शाम उस समय नया मोड़ आ गया जब इंदौर के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल रवाना होने लगे तो वह कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को अपने साथ ले गए ।

कमलनाथ कल इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आए थे । कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात को भोपाल के लिए रवाना हुए । उस समय उन्होंने शुक्ला को अपने साथ ले लिया । बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के शुक्ला कमलनाथ एक साथ भोपाल रवाना हो गए । कल रात से शुक्ला भी भोपाल में ही ठहरे हुए हैं । आज कमलनाथ के साथ शुक्ला असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचेंगे । वहां पर दोनों नेताओं के द्वारा कामाख्या माता के मंदिर पर दर्शन कर पूजन अर्चन किया जाएगा । कमलनाथ के द्वारा अपने साथ शुक्ला को ले जाने से इंदौर में कांग्रेस की राजनीति गरमा गई है । इस समय इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति का मामला अटका हुआ है । इसी बीच शुक्ला को दिए गए महत्त्व से कयास लगाए जाने लगे कि आने वाले समय में भी इंदौर की कांग्रेस की राजनीति में शुक्ला की चाहत महत्वपूर्ण रहेगी ।