मां बोली बेटा नशे में था : माफी मांग ली उसने

Indore.इंदौर में इंटरनेट मीडिया पर बुधवार को एक युवक द्वारा एक बुजुर्ग महिला को मारने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में युवक बुजुर्ग महिला के साथ किसी बात पर लड़ते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह उसे धक्का देता है और झापड़ मारता है। बाद में उसे लात से भी मारते हुए देखा जा रहा है।

 

इस दौरान बुजुर्ग महिला खुद को बचाते हुए और युवक को नहीं मारने की बात कहती दिखाई दे रही है।

वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पाया की वीडियो  चंदन नगर थाना क्षेत्र के नंदन नगर का है। इसमें बेटा सुरेश वर्मा अपनी मां लीलाबाई को पीट रहा । पुलिस ने संज्ञान लिया और मामले की जांच की। पुलिस   सुनिल को ढूंढ रहे हैं और मामले की जांच की जाएगी। वहीं मां लीलाबाई पुलिस की पूछताछ में बेटे सुनिल को बचाने का प्रयास करती रही। लीलाबाई ने कहा कि बेटा सुनिल शराब के नशे में था और गलती से उसका हाथ उठ गया था। बाद में सुबह उसने अपनी करनी की माफी भी मांग ली थी।