इंदौर।इंदौर नगर निगम परिषद की बैठक में आज फेंकू फेंकू और मोदी मोदी के नारे गूंजते नजर आए।
इंदौर नगर निगम परिषद का विशेष सम्मेलन आज सुबह 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर स्कीम नंबर 78 में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में विभिन्न विषयो पर विचार किया जाना था।
प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे ने नगर निगम परिषद की बैठक को अवैध बताते हुए सवाल उठाया कि बैठक से 7 दिन पहले पार्षदों को भी बैठक के एजेंडे से अवगत नहीं कराया जाना शंका उत्पन्न करता है।नियम अनुसार परिषद की बैठक के सात दिन पूर्व एजेंडे की काफी पार्षदों तक पहुंचना चाहिए।
उन्होंने जब 85वार्डो में शुद्ध पेयजल का सवाल उठाते हुए कह दिया की निगम ने जनता का करोड़ों रुपया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की चरणवंदन में लगा दिया तो सत्ता पक्ष ने चरण वंदन पर आपत्ति लेते हुए स्वागत बताया। इस बीच फेंकू फेंकू और मोदी मोदी के नारे से हाल गूंजने लगा। देखें वीडियो:
महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा प्रश्नकाल का समय बर्बाद ना करें विपक्ष के नेता