इंदौर. इंदौर में सोमवार की शाम होते होते बादलों ने एक बार फिर डेरा डाल दिया और बारिश ने इंदौर को भिगोना शुरू कर दिया. बारिश से सड़के बह निकलीं.
दरअसल पूरे मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन सिस्टम एक्टिव हैं इस कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश का यह दौर जारी रहेगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी 3 से 4 दिनों तक और तेज बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से प्रदेश में बारिश हो रही है लेकिन गौरतलब है कि जुलाई माह में अभी तक सावन की कोई झड़ी नहीं लगी है. बारिश होती है और मौसम फिर खुल जाता है.
आज भी ऐसा ही हुआ दिनभर साफ रहा और शाम होते होते बादल बरस पड़े. पिछले दिनों से ऐसा ही हो रहा है. दिनभर मौसम साफ होता है और शाम होते होते अचानक मौसम में परिवर्तन आते हैं बादल शहर को घेर कर बरसने लगते हैं.
जानकारी के अनुसार इंदौर में अभी तक 17 दिनों में 8 इंच बारिश हुई है एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ जब 3 इंच या उससे ज्यादा बारिश हुई हो.