इंदौर.ढाई साल पहले  बंद हुई शिर्डी और उदयपुर के लिए इंदौर से सीधी उड़ानें फिर से शुरू हो रही  है।

लॉकडाउन के बाद दोनों शहरों के लिए उड़ानें बंद हो गई थी। 26 मार्च से इंदौर से शिर्डी और उदयपुर के लिए नई उड़ान शुरू हो रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने दोनों शहरों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इंदौर से दोनों शहरों के लिए अब रोज उड़ान की सुविधा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि इंदौर से काफी लोग शिर्डी दर्शन के लिए जाते हैं। इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि दोनों शहरों के लिए शुरू हुई फ्लाइट को यात्रियों का अच्छा समर्थन मिलेगा