इंदौर। गुरुवार को इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भवन अधिकारी परसराम अरोलिया भवन निरीक्षक प्रभात तिवारी को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि आज ही मुख्यमंत्री ने इसकी जांच कराने के आदेश के साथ दोषियों को सजा दिलाने की बात कही थी।
उल्लेखनीय है कि इंदौर के इस दुखद हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी।
INDORE हादसा: नगर निगम भी दोषी: नोटिस के बाद क्यों चुप रहा निगम?
देर रात महू से सेना को राहत कार्य के लिए बुलाया गया था। घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तक ने दुख जताया था।
इंदौर बावड़ी हादसा: नेताओं का विरोध : CM के खिलाफ नारेबाजी
उधर ह्रदय विदारक घटना के बाद आज नगर निगम ने कहा कि शहर में जितने भी प्राकृतिक जल स्रोत(कुएँ ,बावडी, नदी इत्यादि)पर हुए अतिक्रमण को हटाने के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निर्देश दिए हैं।
दो को सस्पेंड किया
महापौर ने प्रथम दृष्टि स्थानीय भवन अधिकारी परसराम अरोलिया भवन निरीक्षक प्रभात तिवारी को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देशदिए है।