इंदौर। केंद्रीय विमानन राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य

सिंधिया आगामी नो दिसंबर को इंदौर में विमानतल पर किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। श्री सिंधिया ने बीते दिनों एयरपोर्ट पर सौंदर्यीकरण सहित अन्य कामों के लिए पांच करोड़ की राशि को मंजूर दी थी। इसके तहत होने वाले काम और वर्तमान स्थिती को भी देखेंगें।

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है जिसके दौरान सबसे पहले प्रवासी भारतीय विमानतल पर ही आएंगे।

आयोजन से पहले 15 नई पार्किंगः

इंदौर विमानतल पर नवनिर्मित टैक्सी पार्किंग के लिए डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन ने सूचना पत्र जारी कर दिया है। इसके लिए 15 दिन बाद ट्रायल कर प्रारंभ किया जा सकेगा। यह सुविधा इंदौर में होने वाले बड़े आयोजन के पहले प्रारंभ हो जाएगी।

विमानतल पर विमानों की 15 नई पार्किंग और रनवे के समानांतर टैक्सी-वे का उपयोग अब रात को भी किया जा
15 से शुरू होगा ट्रायल

सूत्रों के अनुसार डीजीसीए ने द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पर रात को भी टैक्सी और नई पार्किंग शुरू होने के नोटिफिकेशन नशन जारी करते हुए 29 दिसंबर से इनके उपयोग की अनुमति दी है। इसके लिए नियमानुसार डीजीसीए ने नोटिस टू एयरमैन भी जारी किया गया है। इससे दुनिया के सभी एयरपोर्टको जानकारी है ।