Indore। Bhopal  के बाद इंदौर में भीगर्मी के तेवरों को देखते हुए कलेक्टर ने बच्चों को राहत देते हुए स्कूलों के खुलने की तारीखें आगे बढ़ा दी हैं।

कलेक्टर इलैया राजा टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदौर जिले के सभी स्कूल अब 19 जून के बाद ही शुरू होंगे। इससे पहले कोई भी स्कूल प्रारंभ नहीं किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी स्कूल संचालकों व अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालने करने के निर्देश दिए हैं।