इंदौर।इंदौर में गर्मी के कारण इस माह के अंत तक स्कूलों का समय परिवर्तित किया गया है।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने इन्दौर जिला अन्तर्गत संचालित समस्त स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेशानुसार जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय /अशासकीय अनुदान प्राप्त /मान्यता प्राप्त/सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई / माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में 29 अप्रैल 2023 तक (30 अप्रैल को रविवार होने से) छात्रहित में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक समस्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए प्रातः 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे के मध्य रखा जाना नियत किया गया है।
समस्त परीक्षाऐं एवं मूल्यांकन संबंधी कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत रहेगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।