INDORE.आतंकी कनेक्शन को लेकर तालिबान से आए मेल के बाद आईबी, एनआईए और मुंबई एटीएस ने इंदौर में सरफराज मेमन से लंबी पूछताछ की। हालांकि किसी बड़े आतंकी संगठन या आईएसआई से उसका सीधा कनेक्शन नहीं मिला। मंगलवार देर रात को उसे छोड़ दिया गया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार उसकी विदेश यात्राएं, पुराने व रिन्यू कराए गए पासपोर्ट और हांगकांग व चीन में उसके ठिकानों को लेकर हुई पूछताछ का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि फातमा अपार्टमेंट निवासी 41 वर्षीय सरफराज मेमन को सोमवार रात हिरासत में लिया गया था। मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए), इंटेलिजेंस, मुंबई एटीएस और आइबी अफसरों की टीम ने उससे पूछताछ की।उसका मोबाइल भी स्पेशल साइबर लैब भोपाल भेजा गया है।