इंदौर। सुप्रसिद्ध शिव पुराण कथा प्रवक्ता श्री प्रदीप मिश्राजी (सीहोर वाले ) का मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद तथा विश्व ब्राह्मण संगठन द्वारा धर्म एवम् अध्यात्म के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय सेवा कार्यों हेतु “सारस्वत सम्मान”से अलंकृत किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित नंदकिशोर शर्मा एवम श्री बृजेश व्यास ने वैदिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया। श्री योगेन्द्र महंत,आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक एवम् महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा सहित संत विद्वानों सहित विद्वत परिषद की और से श्री प्रदीप मिश्राजी को शाल,श्रीफल,उत्तरीय एवम् सारस्वत सम्मान पत्र भेंट कर अलंकृत किया।
श्री मिश्रा ने अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में कहा की अहिल्या नगरी विद्वानों की नगरी है यहां सदैव से ही विद्वानों का सम्मान होता आया है,विद्वानों के सम्मान की परंपरा से ही इंदौर की पहचान है,,मैं सारस्वत सम्मान पाकर अभिभूत हूं। यह सम्मान मेरा नही अपितु सनातन धर्म ब संस्कृति का सम्मान है ।
कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष भार्गव ने किया एवम आभार सोमेंद्र शर्मा ने माना।
श्रीमान संपादक जी,सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित है। भवदीय, विद्वत परिषद ,विश्व ब्राह्मण संघ।