इंदौर. चंदन चोरों ने इंदौर के रेसिडेंसी इलाके में चंदन चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंत्री तुलसी सिलावट के शासकीय आवास में घुसकर चंदन के पेड़ काट दिए.

मंत्री के बंगले में घुसे चोरों ने पास ही बने एक ओर शासकीय अधिकारी के बंगले में भी चंदन के पेड़ चुराने की कोशिश की लेकिन पड़ोसियों के जागने पर चोर मौके से फरार हो गए पेड़ चोरी के मामले में संयोगितागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

संयोगिता गन थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार घटना बीती रात की है जहां मंत्री तुलसी सिलावट के खाली पड़े आवास में चंदन चोर घुसे थे चोरों के घुसने पर हुई हलचल की आवाज पड़ोसियों को लगी तभी तुरंत थाने फोन कर दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख चंदन चोर मौके से फरार हो गए पुलिस के पहुंचने के पहले चोरों ने कुछ पेड़ों को काट दिया था और पास ही बने अधिकारी के बंगले के पेड़ों पर निशाना बनाने वाले थे थाना प्रभारी के मुताबिक कुछ महीनों पहले इसी तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ा गया था और हाल ही में हुई घटना के सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसके आधार पर अब चोरों की तलाश की जा रही है उम्मीद की जा सकती है कि जल्द से जल्द ही मंत्री के घर पेड़ काटने वाले चंदन चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.