Indore.इंदौर के पॉश इलाके से चंदन के पेड़ काटकर, तस्करी करने वाली अतंराज्यीय संगठित गैंग के मुखिया सहित, गैंग की सहायता करने वाले व चोरी का माल खरीदने-बिकवाने वाली पूरी गैंग का पर्दाफाश करते, हुए कुल 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है
पुलिस ने आरोपियों से चंदन की लकडी, काटने के औजार व हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु कुल 10,000 रुपये के इनाम घोषित था।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट के बंगले से भी चंदन चोरों ने चंदन के पेड़ काट लिए थे उसके बाद से ही आरोपियों की धरपकड़ तेज हो गई थी।
इंदौर शहर में विगत दिनों पलासिया व रेसीडेंसी क्षेत्र के आवासों में लगे चंदन के पेड़ों को काटकर, चंदन की लकड़ी की चोरी की घटनाएं हुई थी। अधिकारियों द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने संबंधी निर्देश दिए गए थे।
पुलिस टीम को मुखबिर,सीसीटीवी कैमरा फुटेज व अन्य तकनीकी आधार व पुलिस के परंपरागत तरीकों से जानकारी प्राप्त हुई कि चंदननगर क्षेत्र में निवास करने वाले एक संदिग्ध शहजाद के यहाँ
रात्रि के समय संदिग्ध व्यक्तियों का आना जाना है व उनका मूवमेंट रेसीडेंसी क्षेत्र में है।
पुलिस द्वारा सादावर्दी में टीम
ने आरोपियों के घर पर लगातार निगाह रखी गई और मुखबिर से सूचना मिलने पर दिनांक 21जुलाई को पुलिस टीम द्वारा भारी बारिश में घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ में अपना नाम
1. शहजाद नि चंदननगर स्थाई पता जिला आगर, 2. मांगीलाल बागरी नि नागदा, 3. बलवंत बागरी नि नागदा,4.भोला बागरी नि नागदा* का होना बताया ।
आरोपियों पूछताछ पर जानकारी मिली कि आरोपी शहजाद साथी आरोपियों मांगीलाल,बलवंत, भोला व दो अन्य फरार आरोपी को बुलवाकर चंदन के पेड
कटवाकर चोरी करवाता है और उक्त पेडों की छिलाई कटिंग करवाकर चंदन निकालकर / माणिकबाग निवासी आकिब अली को देते हैं जो चंदन दलालों के माध्यम से उसे बेच देता है।
उपरोक्त जानकारी के आधार
पर पुलिस टीम द्वारा चोरी तथा चोरी का माल परिवहन तथा माल छुपाने में सहयोग करने वाले मो.सादिक व फारुक रउफ को भी गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए बदमाश, आदतन आरोपी है जिनके विरुद्ध शहर व अन्य जिलों में पूर्व के कई अपराध पंजीबद्ध है, जिस के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है, जिनसे विवेचना के आधार पर विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।