Indore. शहर में पिछले दिनों हुई हत्या, लूट को लेकर पुलिस ने आज से सख्ती करते हुए नगर निगम के साथ मिलकर आरोपियों के मकान तोड़ना शुरू कर दिए। पिछले दिनों वाहन टकराने को लेकर गुंडे सद्दाम पिता रईस खान ने कनाड़िया बायपास पर हत्या कर दी थी। आज सुबह नगर निगम के रिमूव्हल विभाग ने पिपल्याहाना स्थित चौहान नगर में गुंडे सद्दाम का मकान ध्वस्त कर दिया। इस दौरान यहां भारी पुलिसभी तैनात रहा।

गुंडे माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने फिर अभियान चलाया है इसके तहत सोमवार सुबह करीब 9 बजे ही अमला मौके  पर पहुंच गया था। प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों ने कार्रवाई की। यहां यात्रा दो जेसीबी के साथ डम्पर और दर्जनों कर्मचारी लगाए गए थे। पुलिस बल में मौजूद भी बड़ी संख्या में था। इसी तरह अन्य गुंडों के मकानों पर भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सैन समाज ने पिछले दिनों एक मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रिमूव्हल टीम ने आज सुबह गुंडे सद्दाम खान का मकान तोड़ दिया । अब बड़ी मुहिम प्रशासन, की कार्रवाई के लिए और निगम द्वारा फिर शुरू की जाएगी।