इन्दौर। रचनात्मक संस्था उत्थान द्वारा लोक सेवा आयोग के पूर्व सचिव पं. एन. के. शुक्लाजी स्मृति 30 वें आध्यात्मिक संगीत समारोह का आयोजन 19 जनवरी को संध्या 7.00 बजे गीता भवन सत्संग हाल में आयोजित किया गया है । संस्था की प्रवक्ता साधना शुक्ला ने बताया कि इस समारोह में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विख्यात कलाकार पद्मश्री प्रहलादसिंह टिपानिया भक्तिभाव में सराबोर कबीर भजनों की विशिष्ट प्रस्तुति देंगे। आध्यात्मिक संगीत समारोह का यह भव्य आयोजन सभी श्रध्दालुओं के लिए है।