इंदौर। इंदौर के बाहरी रिसोर्ट में रशियन डांसर का बैली डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
कुछ दिन पहले भी ऐसा ही डांस का वीडियो इंदौर के एक पब का बताया जा कर वायरल हुआ था।
बताया जा रहा है की ये विडियो बीती रात का है। रिसोर्ट में डांस के अलावा शराब भी परोसी गई। ये आयोजन किसने किया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।
अनपेड न्यूज विडियो की जवाबदारी नहीं लेता । ये एक वायरल विडियो है ।
यहां गौर तलब है कि इंदौर पुलिस देर रात तक होने वाली पार्टी और शराबखोरी के खिलाफ अभियान चलाए हुए है।उसके बाद इस तरह का वीडियो सामने आना पुलिस को चुनौती हैं।