इंदौर। इंदौर के राजबाड़ा इलाके की रिमूवल टीम को मौके पर जांच के बाद  सस्पेंड कर दिया गया।साथ ही एक कर्मचारी राजू खलीफा को बर्खास्त कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ये कार्यवाही पार्षद रुपाली पेंढारकर के पिता अरुण पेंढारकर की शिकायत पर की गई। शिकायत  के बाद रिमूवल उपायुक्त लता अग्रवाल कल शाम राजवाड़ा क्षेत्र में दौरा करने पहुंची और आज सुबह उन्होंने क्षेत्र की रिमूवल टीम को सस्पेंड कर दिया। कर्मचारी राजू खलीफा को बर्खास्त कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि पेंढारकर ने अग्रवाल को शिकायत की थी कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट निपटने के बाद निगम की राजवाड़ा क्षेत्र की रिमूवल टीम ने गोपाल मंदिर और आसपास के इलाके में वापस ठिये लगवाना शुरू कर दिए है।जिनसे वसूली भी की जा रही है।

इसके बाद उपायुक्त लता अग्रवाल कल शाम खुद राजवाड़ा क्षेत्र का दौरा करने पहुंची और पाया कि वास्तव में गोपाल मंदिर रोड और आसपास की गलियों में फिर ठिये लग गए हैं। ठेले पटरी और चकरी वालों ने कब्जा जमा लिया है। इस पर उन्होंने राजवाड़ा क्षेत्र की पूरी की पूरी रिमूवल टीम को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही गाड़ी और सेट कंट्रोल रूम में जमा करवा लिया गया। इस मामले में राजू खलीफा उर्फ राजेश शर्मा को बर्खास्त कर दिया है। दूसरे रितेश वर्मा को नोटिस दिया गया है। उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि इनकी नोटशीट बना रही हूं। अभी और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी।