इन्दौर। इंदौर में कल पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से रेलवे पटरी की टुकडे बरामद किए हैं ।आरोपियों से पुलिस और पूछताछ कर रही है कि उन्होंने कहां-कहां से रेलवे की पटरियां चुराई थी।
जानकारी के मुताबिक बीती रात राऊ पुलिस ने इलाके में चैकिंग पाइंट लगाया था। इस दौरान एक पिकअप वाहन को रोका।चैकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने इनका वाहन रोका तो उसमें बैठे तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे। बाद में पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों को गिरफ्तार किया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रेल की पटरियों के टुकड़े भरे हुए थे।
आरोपी अनीस, इरफान और अकील से पुलिस ने पूछताछ करने पर तीनों ने कबूल किया कि पीथमपुर में जो नया रेलवे ट्रैक बन रहा है, वहां से उन्होंने पटरी के टुकड़े चुराए।
पुलिस ने शासकीय संपति चोरी का मामला दर्ज करते हुए उनसे और भी चोरी की घटनाओ का पता लगा रही है।
पुलिस इनसे चोरी का माल खरीदने वाले के बारे में भी पूछताछ करेगी और उसे भी आरोपी बना सकती है।