इंदौर। ये जो आप वीडियो देख रहे है ये किसी मोबाइल शो रूम का में है। ये वीडियो इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम का है और ये वे मोबाइल है जो लोगों से छीन लिए गए थे या चुरा लिए गए थे। पुलिस ने आज इन्हे इनके असली मालिक को सौंप दिए।इन 405 मोबाईल की कीमत एक करोड़ रुपए है।
दरसल सिटीजन कॉप एप्लीकेशन (Citizen Cop Application) में प्राप्त शिकायतों पर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही करते हुएलगभग 01 करोड़ रूपये की कीमत के 405 गुम मोबाईल फोन आवेदकों को लौटाए।
ये मोबाईल मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों तथा भारत के अन्य प्रदेशो जैसे दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उडीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ आदि से पुलिस ने बरामद किये थे।
इनमें 05 आईफोन, 24 वन प्लस, 45 सेमसंग, 70 ओप्पों, 120 वीवों, 62 रेडमी, 54 रियल मी, 07 पोको , 04 हॉनर, 07 टेक्नो, 03 नोकिया, 03 मोटोरोला, 03 आईटेल कंपनियों के हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹ एक करोड़ रुपए है।