इंदौर। इंदौर में ऐसे दुपहिया वाहन चालकों से पुलिस ने 2000-2000 रुपये का जुर्माना वसूला जिन्होने अपने वाहनों  के साइलेंसर मोडिफाइड कर कर उनमें से  कर्कश और गोलियों के चलने जैसी आवाजे आ रही थी।

 

इंदौर में डीसीपी, यातायात प्रबंधन के निर्देश पर तेज कर्कश ध्वनि मोडिफाइड साइलेंसर वाहनो पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में कल यातायात प्रबंधन पुलिस की टीमो द्वारा यातायात प्रबंधन के साथ-साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले गैरजिम्मेदार वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान तेज व कर्कश ध्वनि मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट गाड़ी के चालकों द्वारा अपने वाहन से तेज/कर्कश ध्वनि निकाली जा रही थी जिस पर टीम द्वारा ऐसे वाहनों को रोका गया और चेक करने पर पाया कि मॉडिफाई साइलेंसर द्वारा अत्यधिक कर्कश ध्वनि व पटाखे जैसी आवाज निकल रही है। ऐसे वाहनों पर दो 2000-2000 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क वसूला गया।

एक अपील

*कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।*