इंदौर :इंदौर में हैदराबादी नस्ल के 2 लाख के दो  बकरे मात्र 20 सेकंड में चोरी होने का मामला सामने आया है, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इन  बकरा चोरो को अब पुलिस तलाश कर रही है

मामला  शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है

जूना रिसाला इलाके में रहने वाले फरियादी जहीर खान ने पुलिस को बताया कि, 4 अक्टूबर की अल सुबह 4 से 5 बजे के करीब इलाके में रहने वाले दो अज्ञात चोर उसके घर से दो बकरे चोरी करके ले गए। कई घंटे तक इलाके में ढूंढने के बाद भी बकरे नहीं मिलने पर फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया।

ज्योतिष की नज़र में….. तीनों हिंदी राज्यों में भाजपा सत्ता से दूर …!

फरियादी को इलाके के रहने वाले कुछ व्यक्तियों पर शक है, जो पिछले कई दिनों से घर की रेकी कर रहे थे।

कैलाश विजयवर्गीय का विडियो हुआ वायरल ” मैं विधायक बनने नहीं आया बड़ी जवाबदारी मिलेगी” देखे विडियो!

जानकारी के अनुसार बकरे ऊंचे किस्म के थे, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि, चोर पहले शर्ट से अपना चेहरा ढककर घर के अंदर दाखिल होते हैं। जिसके बाद वे बकरों को चोरी कर ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।प्रतीक चित्र