इंदौर।ठग द्वारा क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी बन कर महिला के खाते से 1,43,260रुपए  का फ्राड करने के मामले में पुलिस ने महिला के रुपए वापस कराए है।

जानकारी के अनुसार फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदिका रूपाली निवासी इंदौर से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर आवेदिका को उसके HDFC बैंक के खाते के क्रेडिट कार्ड पर मिले रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने का झांसा देकर, फर्जी Link भेजकर आवेदिका के क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करके आवेदिका के HDFC बैंक क्रेडिटकार्ड से 1,43,260/– रुपए आहरित कर, उक्त राशि को अन्य वॉलेट अकाउंट पर ट्रांसफर कर  ऑनलाइन ठगी की थी।

जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल से उप.निरी. आशीष शर्मा एवं आर. धर्मेंद्र के द्वारा आवेदिका से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक एवं वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदिका की आहरित राशि 1,43,260/– रूपये उसके स्वंय के क्रेडिट कार्ड खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

पुलिस ने आमजन को सूचित  है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा बैंक या क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिपार्टमेंट से अधिकारी/कर्मचारी बनकर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने के नाम से भेजी गई फर्जी Link पर क्लिक न करें, अन्यथा आप भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे। (चित्र सोशल मीडिया से साभार)