इंदौर।इंदौर पुलिस ने चंद घंटों में गुम हुए दो बच्चो को ढूंढ निकाला और चोरी गया एक लाख का लेपटॉप और मोबाइल भी चोर के पास से जप्त कर लिया।
थाना राजेन्द्र नगर पर दो बच्चो के लापता होने की सूचना कल रात्री करीब 09.00 बजे प्राप्त हुई कि, अमर पैलेस बस्ती में निर्माणाधीन मकान के चौकीदार का 2 वर्षीय बेटा और वहीं के एक मजदूर की 8 वर्षीय बेटी दोनों बच्चे कुरकुरे लेने बस्ती की एक किराना दुकान पर गए थे लेकिन वहां से वापस घर नहीं लौटे हैं,,बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिल पाए। सूचना से तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में राजेंद्र नगर टी आई स्वयं थाने से अलग-अलग पुलिस टीमो के साथ रवाना हो गए और और दोनों बच्चों को तलाशना शुरू किया।
पुलिस टीमों द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन बस्ती में पर्याप्त संख्या मे कैमरे न होने और रात अधिक होने व अंधेरा होने से पुलिस के प्रयास सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस टीमों द्वारा पुलिस वाहन से लगातार अनाउंसमेंट कर और घर-घर जाकर पूछताछ करना शुरू किया गया। शुरू में सफलता नहीं मिली लेकिन लगातार करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्क़त के बाद अंततः पुलिस की मेहनत रंग लाई और
दोनों बच्चे अपने घर से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम छापरी में सकुशल सुरक्षित मिल गए। बच्चों ने पूछताछ पर बताया कि दुकान पर सामान खरीदने गए थे और रास्ता भटक गए थे।
8 वर्षीय बालिका अपने मजदूर माता-पिता के साथ 3 दिन पहले ही मांडव से इंदौर आयी है, और इसी वजह से नयी जगह होने से रास्ता भटक गई और दोनों बच्चे घर से इतनी दूर जा पहुंचे।
थाना राजेन्द्रनगर पुलिस द्वारा दोनों बच्चों को उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चो को सकुशल व सुरक्षित देख कर माता पिता की आँखें छलक उठी, और उन्होंने पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
लेपटॉप और मोबाइल चोर पकड़ाए
इसी तरह थाना राजेन्द्र नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.फरियादी यशराज पिता दिनेश जायसवाल निवासी न्यूयार्क सिटी इंदौर के घर से दिनाँक 01/05/2023 के फ्लैट का ताला तोड़कर घर में
रखा लेपटाप और एप्प्ल कंपनी के ईयरपाड चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना राजेन्द्रनगर पर दर्ज कराई जिस पर से थाना राजेन्द्रनगर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 340/2023 धारा 454,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया और अज्ञात आरोपी की पतारसी तथा चोरी गये सामान की बरामदगी हेतू एक विशेष टीम गठित की जाकर सीसीटीव्ही फुटेज और मुखबिर सूचना से माध्यम से सुराग लगा कि आरोपी चोरी का माल लेकर बडवानी तरफ भाग कर जा रहा है जिस पर से पुलिस टीम व्दारा बढ़वानी तक आरोपीयो का पीछा किया गया.आरोपीयों को बडवानी में राजेंद्र नगर पुलिस के होने की भनक लगते ही वापस इंदौर की ओर भागे. राजेंद्र नगर पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपियों को धर दबोचा गया जिनके कब्जे से चोरी गया मशरुका पुलिस व्दरा जप्त किया गया ।
आरोपी का विवरण
(1) शिवम पिता धर्मेन्द्र सोनी उम्र- 30 वर्ष नि. 2 एकलव्यनगर आशाग्राम रोड़ थाना बड़वानी हाल मुकाम 165 न्यू स्टार सिटी, न्यूयार्क सिटी इंदौर (2) मंथन पिता भागवतीनाथ योगी उम्र- 23 वर्ष नि. 28 न्यू नेहरूनगर, चाची की दुकान के सामने, श्रमिक कालोनी थाना राऊ जिला इंदौर को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया गया
जप्त मशरुका
(1) H.P. कम्पनी का लेप्टोप किमती 1 लाख रुपये करीब
(2) APPLE कम्पनी मोबाइल व का इयरपॉड किमती 50 हजार रुपये ।