इंदौर।मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर की पुलिस ने अपने विरोध को सोशल मीडिया पर व्यक्त किया है।सोशल मीडिया के माध्यम से कई थानों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने विरोध जताया है। इन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस रखकर विरोध जताया है। इस स्टेटस में लिखा- खाकी का भी तो मान है ना।
शहर में पिछले दिनों बजरंग दल पर लाठीचार्ज के बाद जिस तरह से थाना प्रभारी और डीसीपी पर कार्रवाई हुई उसके चलते सोशल मीडिया के माध्यम से कई थानों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने विरोध जताया है। इन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस रखकर विरोध जताया है। इस स्टेटस में लिखा- खाकी का भी तो मान है ना। फिलहाल पहली बार मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने इंटरनट मीडिया पर विरोध जताया।
इंदौर के कई थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने इसे अपने वाट्सअप के स्टेटस लगाया है। इंटरनेट मीडिया पर पुलिसकर्मियों के इस कदम की खूब चर्चा हो रही है।