*• डकैती की योजना बनाते 05 हथियार बंद कुख्यात बदमाश पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।*
*•आरोपी थाना क्षेत्र के ही पेट्रोल पंप को लूटने की बना रहे थे योजना।*
*•आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा, 02 धारदार चाकू, 02 लोहे की रोड, मिर्च पाऊडर के साथ अन्य सामग्री बरामद।*
*•आरोपियो के विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानो मे पूर्व से भी कई आपराधिक प्रकरण है पंजीबद्ध।*
*• बदमाश अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिये देते थे, घटना को अंजाम।*
इंदौर शहर में चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने एवं तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशत किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य *
इंदौर।पुलिस थाना हीरानगर द्वारा डकैती की योजना बनाते कुख्यात 05 बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
26 अगस्त की रात्रि में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि एम. आर. टेन ब्रिज के पास कुछ लोग बैठकर देशी कट्टा, चाकू, लोहे की राड एवं अन्य सामग्री के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे है।
उक्त सूचना के बाद पुलिस की तीन टीम बना कर बदमाशों की घेराबंदी कर 05 आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो के विरुद्ध इंदौर शहर के थानों में विभिन्न किस्म केआपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
उक्त आरोपियो के विरुद्ध *अपराध धारा 399, 402, भादवि तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियो से उक्त घटनाओ के अतिरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध मे भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओ के खुलासा होने की भी संभावना है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
1. रोहित उर्फ पटेल बाबा पिता दुर्गेश पटेल उम्र 23 वर्ष नि. मेघदूत नगर जिला इंदौर।
2. सुमित उर्फ लाला पिता बबलू अहिरवार उम्र 18 वर्ष नि. ईश्वर नगर जिला इंदौर।
3. विशाल उर्फ टउआ पिता धर्मेन्द्र राजपूत उम्र 23 साल नि. श्याम नगर जिला इंदौर।
4. प्रीत पिता अशोक मालवीय उम्र 22 वर्ष नि. मेघदूत नगर जिला इंदौर।
5. सुनील उर्फ छोटू पिता रतन तायड़े उम्र 22 साल नि. मेघदूत नगर जिला इंदौर।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर निरी. पी.एल. शर्मा, उनि. शुभम पान्डे, सउनि राम सिंह, सउनि किशनलाल, प्र.आर. प्रकाश पटेल, प्र.आर. प्रेम परिहार, आर. विजय गौर, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. राघवेन्द्र, आर. विश्वरतन, आर. रविपाल, आऱ. रेवाशंकर, संतोष वर्मा व आर. अनिल परमार की सराहनीय भुमिका रही है।