इंदौर। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का विवादित बयान सामने आया है।एक सार्वजनिक मंच से विजयवर्गीय ने कहा है कि हत्या और दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सजा तो मिलनी चाहिए, लेकिन साथ ही इन आरोपियों के माता-पिता को भी सजा मिलनी चाहिए।
क्योंकि बच्चों को बेहतर इंसान बनाने की जिम्मेदारी माता-पिता की होती है। इस बयान पर कांग्रेस ने विजयवर्गीय को घेरा है।
बल्ले से अधिकारियों को पीटने से चर्चित हुए
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक समाज के कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हत्या और दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सजा तो मिलनी चाहिए, लेकिन साथ ही उनके माता-पिता को भी सजा मिलनी चाहिए। वे बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं दे पाते जिससे वे दुष्कर्म कर रहे हैं। विधायक विजयवर्गीय प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने आगे कहा कि केवल बच्चों को पैदा करके छोड़ना ही माता-पिता की जिम्मेदारी नहीं होती, बल्कि उनके समाज के लिए एक बेहतर इंसान बनाना भी उनका कर्तव्य होता है और जो ऐसा करने में असफल साबित हुए हैं वैसे ही माता-पिता को भी सजा मिलनी चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि यदि भविष्य में मौका मिलेगा , तो वे इसको लेकर कानून जरूर बनाएंगे।
कांग्रेस ने विजयवर्गीय को घेरा
इधर कांग्रेस ने इस बयान पर आकाश विजयवर्गीय को घेरते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव नीलाभ शुक्ला ने कहा कि ऐसा बयान देना एक विधायक को देना शोभा नहीं देता यह बयान बेहद बचकाना है।
कांग्रेस सचिव ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय कुछ समय पहले नगर निगम के अधिकारी को बल्ला मारा था, ऐसे में क्या उनके माता-पिता ने उन्हें ठीक परवरिश नहीं दी थी।