इंदौर।इंदौर के राजबाड़ा  को देखने के लिए अब २० रुपए का शुल्क चुकाना पड़ेगा।

इंदौर नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की बैठक में यह  फैसला लिया गया है कि, अब कल यानी 1 मार्च से राजवाड़ा में पर्यटकों को सशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

Unpaidnews इस खबर को पहले ही दे चुका था देखे:

Indore:अब राजबाडा देखने का लगेगा शुल्क: CM करेंगे 13 फरवरी को लोकार्पित

उल्लेखनीय है कि, राजवाड़ा में अभी तक पर्यटक नि:शुल्क ही खूबसूरती निहार रहे थे। लेकिन अब राजवाड़ा देखने के लिए 20 रुपए टिकट के पैसे चुकाने होंगे।