इंदौर। विधायक संजय शुक्ला भले ही सुश्री जया किशोरी जी की भगवत कथा  किन्ही कारणों से न की पाएं हो ,लेकिन जया किशोरी जी की कथा का लाभ इंदौर को मिलने जा रहा है ,वह भी एक दिन के लिए।

मिली जानकारी के अनुसार  पंडित प्रदीप मिश्रा की इंदौरेव एक दिवसीय शिव चर्चा कराने वाले  पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने जया किशोरी जी की एक दीनी रामकथा का आयोजन विधानसभा 5में  कराने जा रहे हैं।

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं से मिलने पहुंचे विधायक संजय शुक्ला

यह आयोजन 17अक्तूबर मंगलवार को रोबोट चौराहे  रिंग रोड पर शाम 5से8बजे तक किया जा रहा है। आयोजन श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट के बैनर तले होने जा रहा है।

गौर तलब है कि सत्यनारायण पटेल भी 5 नंबर विधानसभा में प्रत्याशी की दौड़ में शामिल है।