*विष्णुपुरी में अब नहीं बनने देंगे नए हॉस्टल-महापौर श्री भार्गव

विष्णुपुरी रहवासी संघ के सदस्यों ने आज महापौर जी से मुलाकात की। संघ ने महापौर जी को कॉलोनी में हो रहे अवैध निर्माण,अतिक्रमण,ड्रेनेज समस्या,पानी की समस्या सहित सभी बिंदुओं से अवगत कराया . महापौर जी ने इत्मीनान से सभी मुद्दों,समस्या को ना सिर्फ सुना बल्कि उन्हें उसका एहसास भी हुआ।
यही वजह रही कि *महापौर जी ने संघ को आश्वस्त किया कि अब विष्णुपुरी में कोई भी नया हॉस्टल बनने नही दिया जाएगा*
महापौर के इस आश्वाशन पर रहवासियों ने हर्ष व्यक्त किया महापौर जी ने जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात कही है।
. रहवासी संघ ने महापौर जी से मांग की है कि वे एक अधिकारी नियुक्त कर कॉलोनी में हो रहे नए निर्माण का सर्वे कराएं।

इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के पधाधिकारी गण, विष्णुपुरी कॉलोनी मेन रहवासी संघ के पधाधिकारी गण,कॉलोनी के वरिष्ठ जन,मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले साथी गण, मातृ शक्ति,युवा शक्ति शामिल हुए।