इंदौर। इंदौर के खुले और बांग्ला चित्र में तीनों की गतिविधियों के बाद अब महू में भी तीन लोग को देखे जाने की खबर है आर्मी क्षेत्र में विगत दिनों खेतों को लेकर वन विभाग वहां सर्चिंग कर रहा है इलाके में 4 कैमरे और एक पिंजरा लगाया गया है लेकिन तेंदुआ अभी तक पकड में नहीं आ सका है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आर्मी कॉलेज चौराहा महू के समीप का एक विडियो वायरल हुआ था। इसमें रोड क्रास करते हुए तेंदुर दिख रहा है। इस वीडियो के वायरल होने व तेंदुए की सूचना के वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची । टीम ने आर्मी क्षेत्र में जाकर चार कैमरे सहित एक पिंजरा लगाया है। अभी तक कोई तेंदुआ पिंजरे में नही पकड़ा जा सका है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र कोदरिया और पंचवटी कॉलोनी में वन विभाग के अधिकारियों ने अनाउंसमेंट भी किया कि अगर ऐसा कोई मूवमेंट आपको नजर आए तो तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दें साथ ही रात्रि के समय खेतों से आने के दौरान सतर्कता जरूर रखे।
तेंदुए कर रहे शिकार- तहसील के जंगल में रोजाना तेंदुए और उनका परिवार मिलकर गाय एवं अन्य जंगली जीवों का शिकार कर रहे हैं। तेंदुए के शिकार की कई तस्वीरें विभाग के कैमरे में भी कैद हुई हैं।