इंदौर । गाड़ी संख्या 12961 मुम्बई सेंट्रल- इंदौर (अवंतिका एक्सप्रेस), अब इन्दोर अपने निर्धारित समय से 50मिनिट पहले आयेगी।

रेल्वे सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन का नवसारी से इंदौर तक आगमन / प्रस्थान् इस प्रकार राहेगा

नवसरी( 03.53/03.54), मेघनगर ( 04.19/04.21), थांदला रोड  (04.31/C (06.19/06.21), नागदा (06.38/06.40), उज्जैन (07.30/07.35), देवास(8.10/8.22) इन्दोर  वर्तमान निर्धारित समय 09.55 से 50 मिनट पहले इंदौर पहुँचेगी।