इंदौर. खुड़ैल के हासाखेड़ी गांव में दो लोगों पर हमला करने वाले तेंदुआ मंगलवार को भी कहीं नजर नहीं आया। तेंदुए की तलाश में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने खेतों व जंगलों में जाकर तफ्तीश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जंगलों की ओर जाते तेंदुए के पगमार्क देखते हुए
आखिरकार शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार हासाखेड़ में सोमवार शाम करीब साढ़े 4 बजे तेंदुए ने खेत में काम कर रहे मोहम्मद वारिस और शेख शकील पटेल पर अचानक हमला कर दिया था। इसके काफी देर तक तेंदुआ उसी इलाके में घूमता रहा। शाम को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश की।

Indore:अब इंदौर के खुडेल इलाके में तेंदुए का हमला:दो युवक घायल

रात को अंधेरा होने पर ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। मंगलवार सुबह फिर ऑपरेशन शुरू हुआ। दो जगह तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए। दिनभर की मशक्कत के बावजूद तेंदुआ नजर नहीं आया। उनके साथ ग्रामीण भी सर्च करते रहे। अमले को तेंदुए के पैरों की निशान मिले, जिससे संभावना जताई गई कि वह जंगल में लौट गया है।

Indore : तेंदुए द्वारा गाय के शिकार के बाद -इंदौर के वनों में लगेंगे 31 कैमरे