Indore.शहर को भिक्षावृत्तिमुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से भिक्षुकों को रेस्क्यू किया जाएगा। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर को भिक्षावृत्तिमुक्त बनाने को लेकर बैठक ली।
आयुक्त ने कहा कि शहर को भिक्षावृत्तिमुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से भिक्षुकों को रेस्क्यू किया जाएगा। उसके बाद उन्हें उनके परिवारजन को सौंपकर भिक्षावृत्ति नहीं करने की समझाइश भी दी जाएगी, वहीं जो आदतन भिक्षावृत्ति करते हैं तथा समझाइश के बाद भी नहीं मानते हैं, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर सामान बेचना, सिग्नल बंद होने के दौरान वाहनों के कांच की सफाई कर पैसे मांगना आदि भी गैर कानूनी और प्रतिबंधित है। इस प्रकार के कार्य करने पर यातायात तो प्रभावित होता ही है, साथ ही दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। ऐसे लोगों को चौराहों से हटाया जाएगा तथा नहीं मानने पर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।
इन जगह चलेगी मुहिम ,बनाई जाएंगी 7 टीमें
आयुक्त पाल ने कहा कि भिक्षावृत्तिमुक्त शहर बनाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर भिक्षुक को रेस्क्यू करने का अभियान एनजीओ के माध्यम से चलाएंगे। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में रसोमा चौराहा, विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा आदि से भिक्षुको को रेस्क्यू किया जाएगा, वहीं ऐसे भिक्षुक जिनका कोई परिवार व घर नहीं है तथा जो दिव्यांग व मंदबुद्धि है…उन्हें भिक्षुक पुनर्वास केन्द्रपर एनजीओ के माध्यम से रखा जाएगा। इसके लिए शहर में लगभग 7 टीम बनाई जाएंगी।