इंदौर। देश भर में अपने खान पान के लिए मशहूर इंदौर में आगामी रविवार को प्रसिद्ध 56 दुकान पर मिलेट्स मेले का आयोजन किया जाएगा। मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस मिलेट्स मेले में वोकेथॉन के साथ कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र से इस वर्ष को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर घोषित किया गया है। इसी कड़ी में इंदौर में श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए रविवार, 16 अप्रैल को मिलेट्स मेला आयोजित किया जा रहा है। ये आयोजन 56 दुकान पर होगा।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया ईट राइट अभियान के अंतर्गत इंदौर में मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पूरे देश एवं विश्व को मोटा अनाज उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और इंदौर में इस मेले के आयोजन से मिलेट्स के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।

रविवार को सुबह 7:00 बजे से वोकेथॉन का आयोजन किया गया है। यह वोकेथॉन 56 दुकान से शुरू होकर लैंटर्न चौराहा एवं हाईकोर्ट होते हुए वापस 56 दुकान पर समाप्त होगी। साथ ही, 56 दुकान पर ही दोपहर 2:00 से रात तक मिलेट्स मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें मिलेट्स खाद्यान्न की प्रदर्शनी होगी, रेसिपी भी उपलब्ध होगी और साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने रविवार को होने वाले इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का अनुरोध आम लोगों से किया है।