Indore.इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन 14सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों किया जाएगा।ट्रायल ट्रेन की शुरुआत गांधीनगर मेट्रो डिपो से होगी,इसके लिए तैयारियों शुरू हो गई है।

उल्लेखनियी है कि 5.9 किलोमीटर के सुपर  कॉरिडोर पर ट्रायल रन किया जाना है, इसके लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम 24 घंटे कम कर रही हैं।

ट्रायल  14 को

ट्रायल ट्रेन की तारीख 14 सितंबर तय कर दी गई है। इस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आएंगे और ट्रायल ट्रेन की शुरुआत गांधीनगर मेट्रो डिपो से होगी।

आयोजन को अंतिम रूप

ट्रायल रन कार्यक्रम की तैयारी गांधीनगर डिपो में शुरू हो चुकी है। वहीं इस ट्रायल ट्रेन के दौरान मेट्रो ट्रेन 5 स्टेशन से होकर गुजरेगी यहां ट्रायल रन के लिए आवश्यक कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सी एम  करेंगे पूरे मार्ग का अवलोकन

इसी दिन मुख्यमंत्री इंदौर में मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे। पूरे 17.5 किलोमीटर के  कॉरिडोर पर चल रहे निर्माणकारियों का अवलोकन भी इस दौरान किया जाएगा।