इंदौर। मेट्रो ट्रेन की पटरी बिछाने का काम कोलकाता की कंपनी करेगी और वह प्रवासी सम्मेलन के बाद यह काम शुरू कर देगी और उम्मीद है जुलाई से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल भी शुरू हो जाएगा शुरुआत में सुपर कॉरिडोर से बापट चौराहे तक 3 कोच से इसका ट्रायल किया जाएगा।इसके सफल परीक्षण के बाद ट्रेन के कोच बढ़ाए जाएंगे। इंदौर में कुल 26 कोच की अलग ट्रेन चलाई जाएगी, जिसका डिपो गांधीनगर में बनाया जा रहा है। वहां ट्रेन का रखरखाव भी किया जाएगा। मेट्रो का मेन स्टेशन सुपर कॉरिडोर पर बनाया जा रहा है। इस स्टेशन में तीन ट्रैक रहेंगे। दो ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और तीसरे से डिपो भेजी जाएगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की मेट्रो ट्रेन  परियोजना का काम सुपर कॉरिडोर से खजराना तक पहुंच चुका है।  प्रोजेक्ट 2018 में शुरू  किया गये मेट्रो का   ठेका फ्रांस की आलस्ट्राम कंपनी  को दिया गया है।