इंदौर।इंदौर में 6 किलोमीटर के मेट्रो ट्रेन के कामकाज को 31अगस्त तक पूरा करने के लिए अब 24 घंटे काम किया जा रहा है और कर्मचारियों की संख्या भी 2000 से बढ़ाकर 2400 कर दी है। इसी माह के अंत तक मेट्रो ट्रेन के कोच भी इंदौर आ जायेंगे।
एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा इंदौर में मेट्रो ट्रेन का काम किया जा रहा है जो अपने निर्धारित समय पर पूरा हो इसके लिए उसके काम में तेजी लाई जा रही है।
ठेकेदार कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने 6 किमी के रूट पर कर्मचारियों की संख्या 2000 से बढ़ाकर 2400 कर दी है। यह कर्मचारी 24 घंटे लगातार काम कर रहे है ।
मेट्रो की ट्रायल रन की शुरुआत 5 से 15 सितंबर के बीच हो सकती है। ट्रेन के कोच बड़ौदा के पास सांवली में बनाए जा रहे हैं।जो इंदौर में 25 से 31 अगस्त के बीच आ जायेंगे। जो तीन अलग-अलग हिस्सों में पूरी तरह से कवर्ड होंगे। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के अनुसार इनकी पहली झलक इंदौर आने के बाद ही मिलेगी। कोच निर्माण करने वाली कंपनी एल्सटॉम की पालिसी अनुसार कोच निर्माण का कोई भी फोटो वीडियो शेयर नहीं होगा। कोच को इंदौर लाकर जोड़ा जाएगा और एसेसरीज असेंबल की जानी है। चित्र :गूगल से साभार