Indore. इंदौर में मेट्रो ट्रेन का इंतजार अब समाप्त हो रहा है 7दिन पहले गुजरात के सांवली से निकले मेट्रो की कोच बुधवार इंदौर पहुंच गएथेऔर आज सुबह सांसद शंकर लालवानी ने इन कोचों की पूजा कर इन्हें पटरी पर उतरने की कार्यवाही का शुभारंभ किया। देखते ही देखते तीनों कोच मेट्रो की पटरी पर गांधीनगर स्टेशन पर उतार लिए गए।
उल्लेखनीय की 14 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मेट्रो के ट्रायल का शुभारंभ गांधीनगर मेट्रो स्टेशन पर करेंगे। ये भी देखें:
INDORE Metro,:मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे 14सितंबर को ट्रायल रन का शुभारंभ!