जितना पानी उतना बिल:31 मार्च तक 30हजार मीटर
Indore.शहर में 31 मार्च से पहले 30 हजार घरों में नर्मदा नल कनेक्शन पर मीटर निगम जल यंत्रालय द्वारा लगाएं जाने की योजना में अब एस20 हजार मीटर लगाए जा चुके है।शेष बचे 10 हजार मीटर भी 31 मार्च तक लगा दिये जायेंगे।
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 31 मार्च पहले बचे हुए 10 हजार कनेक्शन पर मीटर लगाने के लिए 24 घंटे काम किया जा रहा है। इसके लिए एनएडटी कम्पनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि शहर के कई हिस्सों में 24 घंटे नर्मदा का पानी सप्लाय किया जा रहा है, इस सुविधा के लिए जितना पानी उतना बिल का सिद्धांत लागू किया गया है।
उन्होंने बताया कि विजय नगर, स्कीम नम्बर 78 में 4 हजार, स्कीम नम्बर 54 में 2 हजार, मूसाखेड़ी में 1 हजार, गाड़ी अड्डा जूनी इंदौर क्षेत्र में हजार, खजरना में 500 सुखलिया,नंदानगर में लगभग दो से ढाई हजार मीटर लगाएं जाना है। कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में शहर के 80 प्रतिशत क्षेत्रों एक निश्चित राशि 200 रूपए प्रतिमाह प्रति कनेक्शन लिए जाते है लेकिन 24 घंटे सुविधा देने पर नागरिकों को इसकी तुलना में अधिक राशि देना पड़ सकती है। शहर में 24 घंटे पानी देने की शुरूआत 2018 में रेती मंडी क्षेत्र की थी यहां से नर्मदा के पानी का उपव्यय करने की शिकायतें मिली थीं।