योग गुरु सतीश पाटीदार की सराहना
इंदौर।”स्वास्थ्य ही असली धन है”।यह विचार हैं इंदौर के महापौर
पुष्यमित्र भार्गव का जो उन्होंने मंगलवार सुबह पूर्वी क्षेत्र के आलोक नगर में स्व.
समीर चिटनिस पार्क में कनिका योग ग्रुप के द्वारा योग मित्र कार्यक्रम में रहवासियों के साथ योग करनें के बाद योगगुरु सतीश पाटीदार की सराहना करते हुए व्यक्त किए।
क्षेत्र के पार्षद प्रणव मंडल सहित सम्माननीय व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और उत्साहवर्धक और गरिमामय बना दिया था।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विभिन्न प्रकार के योगासनों को करवाया गया। महापौर श्री भार्गव ने भी अनेक योगसन ,अन्य उपस्थित साधकों के साथ किए।
योगासनों को करते समय कई ऐसे क्षण भी आएं जिनमे उपस्थित साधकों एवं आम नागरिकों द्वारा आनंद का अनुभव किया गया एवं ठहाके भी लगे।
कार्यक्रम का संचालन योग गुरु श्री सतीष पाटीदार जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी सम्माननीय अतिथियों एवं योग गुरू सतीश पाटीदार का सामान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री भार्गव जी द्वारा नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वक्षता एवं स्वस्थ्य के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी दी गयी साथ ही सभी से साझेदारी हेतु आव्हान किया गया। अलोक नगर के प्रदीप पाटीदार को विशेष रूप से उनके द्वारा किये गए कर हेतु महापौर द्वारा सम्मानित किया गया। कनिका योग ग्रुप द्वारा श्री भार्गव जी का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया एवं आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
कनिका योग ग्रुप के मेघलान जी का कहना है कि जनप्रतिनिधयों के आने से योग क्रायक्रमों में आने वाले साधकों में उत्साहवर्धन हुआ और रहवासियों में योग के प्रति जागरूकता आई है।
अंत में पार्षद श्री प्रणव मंडल और महापौर श्री भार्गव के प्रति सबकी और से आभार हेमंत मेघलान ने व्यक्त किया।