इंदौर|इंदौर में महाराष्ट्र के कोंकण इलाके के देवगढ़ और रत्नागिरी के आमों का स्वाद चखने के लिए 19 से 21 मई तक मेंगों जत्रा का आयोजन किया जाएगा।
मराठी सोशल ग्रुप के सुधीर दांडेकर ने बताया कि इंदौर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय जत्रा में कोंकण इलाके के 24 से अधिक आम उत्पादक हिस्सा ले रहे है जो इलाके के प्रसिद्ध आम बिक्री के लिए ला रहे है। ये आम जहां अपने स्वाद के लिए मशहूर हैं वही ये किसान बाजार में बिकने वाली कीमत से कम दाम में उपलब्ध करा देते हैं।
मराठी व्यंजन एव इंदौरी चाट चौपाटी का भी मैंगो जत्रा में समावेश किया गया है। मराठी व्यंजनों में जैसे झुणका भाकर ठेचा, अप्पे, श्रीखंड पूड़ी, मैंगो मस्तानी, अनारसे आदि के स्टॉल यहां रहेंगे।
ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाला कुआं, साउथ तुकोगंज कब सुबह 9 से रात 10 बजे तक जत्रा आम जन के लिए खुला रहेगा।